
अपर पुलिस महानिदेशक ने बरसाना में की समीक्षा बैठक
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन सभागार में बरसाना की विश्व प्रसिद्ध लड्डू एवं लट्ठमार होली की तैयारियों को लेकर अधिकारियों एवं मंदिर के सेवायतों के साथ अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ, पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने समीक्षा की।

अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि नाले की तेजी के साथ साफ सफाई कर गंदगी को बाहर फेंका जाए। विद्युत विभाग के अधिकारी लट्ठे/खंभों का निरीक्षण करें और प्लास्टिक से कवर चढ़ाया जाए। विद्युत का बैकअप रखें। पोल की प्लास्टिक रैपिंग का कार्य, ट्रांसफार्मर की बैरीकेडिंग, जर्जर/ लटके तारों को व्यवस्थित किया जाए। बरसानावासी अपने घरों में पर्यटकों/ श्रद्धालुओं को अनावश्यक अंदर न रखें, छतों पर न चढ़ने दे और पुलिस तथा जिला प्रशासन का सहयोग करें।

अधिशासी अधिकारी बरसाना कल्पना वाजपेई ने जानकारी दी कि बरसाना में 32 जर्जर भवन चिन्हित किए गए हैं, सबको नोटिस जारी किया गया है। बरसाना वासी आपने घरों की छतों पर लोगों को बिठा लेते हैं, उक्त के लिए सभी को मना किया गया है। होली के इस उत्सव में देश ही नहीं विदेशी भी शामिल होते है। आई.जी. दीपक कुमार ने कहा कि ऐसे में यहाँ पुलिस प्रशासन श्रद्धालुओं से विन्रम, सरल एवं मृदुल व्यवहार रखें। श्रद्धालु मथुरा की अच्छी छवि लेकर जाए। श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें, किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े। सभी हुरियारों के पास बनाए जाएंगे, जिससे हुरियारों में कोई संदिग्ध व्यक्ति शामिल न हो सके। सभी सेवायत पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें, जिससे हम और आप मिलकर इस होली को सकुशल तथा शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न कराया जा सके।
ए.डी.जी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि दो पहिया वाहनों की पार्किंग भी निर्धारित की जाए, एक पार्किंग भरने पर दूसरी पार्किंग को भरने हेतु पुख्ता प्लान होना चाहिए। मंदिर में ऑक्सीजन सिलेंडर रखें, पुरुष और महिलाओं की अलग अलग लाइन बनाने की व्यवस्था करने का प्रयास किया जाए, हुरियारों के सभी आवागमन के मार्गों का निरीक्षण कर लें। सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, प्राइवेट आदि लोग जो होली की ड्यूटी में लगे हैं, उनको अपने ड्यूटी प्वाइंट पर जाने दें। टीम भावना के साथ इस होली को सम्पन्न कराया जाएगा, खोया पाया केंद्र का पूरा पता प्रचलित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रिंकू सिंह राही, उप जिलाधिकारी गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, छाता स्वेता, सीओ गोवर्धन आलोक सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार, सी.एम.ओ डॉ अजय कुमार वर्मा, संजय गोस्वामी पूर्व रिसीवर मंदिर श्री लाडली जी महाराज सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।