
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। अखिल भारतीय साम्प्रदायिकता विरोधी समिति के तत्वावधान में अमर शहीद पंडित चंद्रशेखर आजाद का 94 वां बलिदान दिवस पर डैम्पियर पार्क स्थित शहीद-ए-आजम भगतसिंह की प्रतिमा स्थल पर दीपदान एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

स्वाधीनता संघर्ष में सशस्त्र क्रांतिकारियों में अग्रणी चंद्रशेखर आज़ाद का जीवन और कृतित्व युवा पीढ़ी में स्वतंत्रता समाजवाद और राष्ट्रीय एकता के लिए अप्रतिम साहस और समर्पण के साथ सतत जुटे रहने की प्रेरणा देता है । यह विचार आज स्थानीय भगत सिंह पार्क में शहीद प्रतिमा स्थल पर आजाद की छवि पर पुष्पांजलि अर्पण और दीपदान करते विभिन्न वक्ताओं ने प्रकट किये। वैद्य मनोज गौड़ के संयोजकत्व में कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवदत्त चतुर्वेदी ने की।

उपस्थित वक्ताओं में मुख्य रूप से का. गफ्फार अब्बास एडवोकेट, अर्पित जादौन, सुरेश शर्मा, पूरन सिंह, उमाशंकर शर्मा, अनवार फारूकी, शेर मोहम्मद, नवी मोहम्मद, सुरेश अग्रवाल आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।