
पहाड़ी पर गाड़ियों के जाने पर लगे प्रतिबन्ध
ग्रामीणों ने दिया अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन
गलियों में गाड़ियों से लग जाता है जाम
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कस्बे के राधारानी मंदिर पर जाने के लिए गाड़ी वाले रास्ते पर गाड़ियों के कारण लगने वाले जाम से मार्ग के लगातार अवरुद्ध बने रहने से स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं। इसी परेशानी के निदान पाने के लिए स्थानीय निवासियों ने नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मंदिर पर गाड़ियों जाने से रोकने की मांग की है।

बरसाना में राधारानी मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इन श्रद्धालुओं में से बड़ी संख्या उन लोगों की होती है जो ऊपर पहाड़ी पर अपनी गाड़ी में ही बैठकर जाना चाहते हैं। दरअसल पहाड़ी पर राजस्थान के देवस्थान विभाग का कुशल बिहारी मंदिर स्थित है जहां पर मंदिर की पार्किंग है। इस पार्किंग में वाहन पार्क करके श्रद्धालु राधारानी मंदिर तक पहुंचते है। लेकिन कस्बे में इस पार्किंग तक पहुंचने का रास्ता घनी आबादी से होकर गुजरता है। ऐसे में वाहनों की लंबी कतार इस रास्ते पर बनी रहती है जिसके कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यादव मोहल्ला, तिहिया मोहल्ला और जाटव मोहल्ला की संकरी गलियों से होकर इन गाड़ियों को निकलना पड़ता है जिससे यहां के रहने वाले लोगों को भारी असुविधा उठानी पड़ती है। अपने सामान्य कार्यों के लिए लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। इस असुविधा के निराकरण के लिए स्थानीय निवासियों द्वारा नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर श्रद्धालुओं के वाहनों को बरसाना के बाहर ही रोके जाने की मांग की गई।

ज्ञापन देने वालों में पदम ठाकुर, गंगो ठाकुर, रमेश ठाकुर, सुरेश, भगवत, श्यामसुंदर, सभासद प्रतिनिधि राकेश, सभासद श्रीराम, भूरा यादव, अभिमन्यु यादव, विष्णु ठाकुर, हरिओम ठाकुर, ईश्वर चन्द आदि लोग थे ।