
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। जिले के प्रख्यात शिक्षाविद् और वरिष्ठ पत्रकार अनंत स्वरूप वाजपेई देशभक्त के निधन पर तमाम पत्रकार संगठनों ने शोक जताया है। बरसाना में पत्रकारों ने देशभक्त के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक योग्य और निर्भीक पत्रकार होने के साथ साथ मृदु स्वभाव के व्यक्ति थे। उनसे एक बार मिलने वाला व्यक्ति उन्हें कभी भूल नहीं सकता था। शायद ही कोई पत्रकार होगा जिसने देशभक्त से कुछ न कुछ सीखा न हो।
शोक व्यक्त करने वाले पत्रकारों में गिरधारी लाल श्रोत्रिय, विवेक दत्त मथुरिया, राकेश श्रोत्रिय, किशन चौहान, राम पंडित, राघव शर्मा, कृष्ण दयाल गौड़, विवेक अग्रवाल विक्की, प्रवीण गोस्वामी, सुमित श्रोतिय, राजन सिंह, हीरालाल, टीकम सिंह, पवन भट्ट, कपिल ठाकुर, नरेश ठाकुर और योगेंद्र सिंह छौंकर आदि शामिल रहे।