
बरसाना के संत विनोद बाबा के गुरु थे तीन कौड़ी बाबा
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। चैतन्य संप्रदाय के ख्यातिनाम संत किशोरीकिशोरानंद गोस्वामी जिन्हें तीनकौड़ी बाबा के नाम से भी जाना जाता था, का तिरोधान महोत्सव नगर के प्रियाकुंड स्थित संत विनोद बिहारी महाराज के आश्रम पर मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित वैष्णव समुदाय ने तीनकौड़ी बाबा का पावन स्मरण किया।

शनिवार को बरसाना के प्रियाकुंड पर स्थित संत विनोद बिहारी महाराज के आश्रम पर उनके गुरु संत किशोरीकिशोरानंद गोस्वामी “तीनकौड़ी बाबा” का तिरोधान महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर संत विनोद बाबा ने कहा कि तीन कौड़ी बाबा एक विलक्षण संत थे जिनका जीवन चरित्र अनुकरणीय है।
विदित हो कि विनोद बाबा ने अपने गुरु तीनकौड़ी बाबा का जीवन चरित्र लिखकर एक पुस्तक में प्रकाशित किया है।

जानते हैं कौन थे तीन कौड़ी बाबा
तीन कौड़ी बाबा का जन्म बंगाल के मनोहरपुर नमक स्थान पर 1907 ईस्वी में माघ पूर्णिमा के दिन हुआ था। इनके पिता का नाम हरिमोहन गोस्वामी और माता का नाम सुरधुनी देवी था। ये नित्यानंद प्रभु और माता जाह्नवा देवी के दत्तक पुत्र गुणानिधि गोस्वामी की वंश में जन्मे थे। इनके जन्म से पूर्व इनके माता पिता की सात संतानें कालकलवित हो चुकी थीं इसलिए जन्म के समय एक खास रस्म की गई। इनके जन्म के समय दाईमां ने कहा कि यह मेरा बच्चा है जिस पर इनकी मां ने तीन कौंडियां देकर इन्हें दाईमां से खरीद लिया। इसी वजह से इन्हें तीनकौड़ी के नाम से भी जाना जाने लगा। इनके पिता ने इनका नाम किशोरीकिशोरानंद गोस्वामी रखा। बड़े होने के बाद ब्रज में आने पर इनकी भेंट गोवर्धन में सिद्ध मनोहरदास बाबा से हुई। इनकी दीक्षा इनके पिता से पूर्व में ही हो चुकी थी। मनोहरदास बाबा को इन्होंने अपना शिक्षा गुरु बनाया।इन्होंने ब्रज में कई अलग अलग स्थानों पर रहते हुए आजीवन राधा नाम का जाप किया और अपनी साधना के बल से अपने शिष्यों का पथ आलोकित किया। बरसाना के पास प्रेम सरोवर पर इनकी भजन स्थली है कहा जाता है कि यहां इन्हें श्रीराधारानी के प्रत्यक्ष दर्शन हुए थे। 77वर्ष की अवस्था में 1984 में इनका तिरोधान पश्चिम बंगाल में हुआ।
