
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कराएगी करोड़ों के कार्य
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा बरसाना के समीप रांकाेली गांव की पहाड़ी पर फेंसिंग कराई जाएगी। साथ ही राधा बिहारी इंटर कॉलेज में बनाए जा रहे टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर और वृन्दावन स्थित टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेन्टर का विस्तार किए जाने के लिए प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
जिलाधिकारी मथुरा के कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार बरसाना के समीप स्थित रांकोली गांव की पहाड़ी पर फैंसिंग कार्य कराने की परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। इस कार्य के लिए पहली किश्त के रूप में एक करोड़ तीस लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। वहीं कस्बे के राधा बिहारी इंटर कॉलेज में बनाए जा रहे टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर के विस्तार की परियोजना को शासन की मंजूरी मिल गई है। इस कार्य के लिए पहली किश्त के रूप में आठ करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उक्त दोनों ही कार्य उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अंतर्गत कराए जाएंगे।