
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। बुधवार को कस्बे में बजरंग शौर्य यात्रा की तैयारियों के मद्देनजर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बरसाना प्रखंड के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का चतुर्भुजी मंदिर पर आयोजन किया गया। बैठक में शौर्य बजरंग यात्रा की योजना पर चर्चा की गई।
बजरंग शौर्य यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए गोपाल राजपूत ने बताया कि यात्रा दिनांक दस दिसंबर मंगलवार को दोपहर दो बजे से श्रीजी गार्डन ऊंचा गांव रोड से शुरू होकर लेकर पीले कोठी तिराहा से बस स्टैंड होते हुए मैंन मार्केट से श्रीजी गार्डन पर ही संपन्न होगी। बैठक में जिला संगठन मंत्री योगेश पाठक, जिला संयोजक राम तोमर, जिला उपाध्यक्ष राम अवतार, विभाग संयोजक कुटुंब प्रबोधन हेमंत दीक्षित और प्रखंड और खंड के कार्यकर्ता मौजूद रहे।