बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। नवदुर्गा के अवसर पर विहिप की मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी ने संयुक्त रूप से गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी के मध्य से महिलाओं को धार्मिक गतिविधि और षड्यंत्र से अवगत कराया।
रविवार को राधा रानी के धाम बरसाना में विश्व हिंदु परिषद की मातृशक्ति और दुर्गा वाहिनी द्वारा दुर्गा अष्टमी के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माताओं और बहनों को समाज में हो रही धार्मिक गतिविधियों और षड्यंत्रों से अवगत कराया गया। उन्हें सनातन धर्म और संस्कृति को संरक्षित रखने के तरीकों के बारे में बताया गया, ताकि आने वाली पीढ़ियों को इसका महत्व समझाया जा सके।
मुख्य अतिथि जिला संयोजक प्रियंका द्विवेदी ने गोष्ठी के माध्यम से महिलाओं को धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए आत्मनिर्भर, साहसी और निडर बनने की प्रेरणा दी गई। लव जिहाद में फंसी हिन्दू युवतियों को बचाने से बेहतर है कि वो लव जिहाद में फंसे ही नहीं। इसके लिए हम संगठन की नारी शक्ति, समाज में खासकर युवतियों और महिलाओं में लव जिहाद के प्रति जागरूकता अभियान चलाकर इसे रोकने का प्रयास करेंगे। संघ परिवार, विहिप और बजरंग दल के भाइयों का भरपूर सहयोग हमलोगों को इस कार्य के लिए मिल रहा है।
कार्यक्रम में महिलाओं और स्कूल की बच्चियों सहित करीब सैंकड़ों की सहभागिता रही। गोष्ठी में मातृशक्ति की जिला सह संयोजिका उषा तिवारी, दुर्गा वाहिनी बरसाना की सयोजिका नीलम सिंह, तनु भारद्वाज, रूबी चौधरी, अनीता तोमर, शिवानी चौधरी, हेमा चौधरी और पिंकी चौधरी उपस्थित रहीं।