विहिप के साठवें स्थापना दिवस समारोह में हिंदू एकत्रीकरण पर चर्चा
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। विश्व हिंदू परिषद के साठवें स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदू एकत्रीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें वक्ताओं ने हिंदुओं के एकीकरण पर जोर देते हुए कहा कि हमें आपसी भेदभाव को भुलाकर तथा जातिवाद से ऊपर एक एक संगठित हिन्दू समाज का निर्माण करना है, जहां सब हिन्दू समान हों, संगठित हों और सुरक्षित हों।
शुक्रवार को नगर के श्री ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में विश्व हिंदू परिषद का 60वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हिंदुओं को संगठित करना था और इसे हिन्दू एकत्रीकरण का नाम दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ की राधा-कृष्ण और भारत माता के चित्रपट के समक्ष पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया किया। कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित बाबा ने कहा कि हम हिंदुओं को जात पात में नहीं बंटना है। हम पहले हिन्दू हैं और हमें गर्व होना चाहिए कि हम हिन्दू हैं । हम भारतवासी हैं और भारत सम्पूर्ण विश्व को सुख दे सकता है।
विहिप के क्षेत्रीय संघटन मंत्री सोहन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हम कृष्ण के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल जी की पूजा करते है परंतु साथ ही हमें कृष्ण के सुदर्शनधारी रूप का भी ध्यान रखना है क्योंकि हिंदुओं को तोड़ने वाले विधर्मियों को सुदर्शन चक्र से ही जवाब देना होगा। राम को पूजते है और राम को बेर खिलाने वाली शबरी माता को दुत्कारते है। यही गलत हो रहा है हमें सभी जात पात को भुलाकर इकट्ठा होना है।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, हीरालाल, टीकम, सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, गौरव शर्मा, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक गोपाल ठाकुर, सह संयोजक नारायण ठाकुर, लाडली पाठक, मिलन प्रमुख रामू कटारा, गौ रक्षा नवल, लालसिंह, मिलन प्रमुख मोनू पंडित, राम कटारा, अर्जुन, लक्ष्मण कटारा, लक्ष्मण ठाकुर, अर्जुन, सचिन, वंदना ठाकुर, बल्लू ठाकुर, रामबाबू जादौन, राज लवानिया, सभासद श्रीराम, सभासद राकेश डीलर, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि भगवान सिंह तथा सभी गांवों की टोलियां और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।