बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। श्रीराधा रानी रसोई बरसाना द्वारा शनिवार को राधारानी की प्रमुख अष्ट सखियों में से एक तुंगविद्या के गांव डभाला में बच्चों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 85 बच्चों का परीक्षण किया गया और एक माह की दवाएं और टॉनिक भी उपलब्ध कराए गये।
शिविर के विषय मे जानकारी देते हुए श्री राधा रानी रसोई के संचालक हरीश चंद्र कोहली ने बताया कि 28 अप्रैल को डभाला में तुंगविद्या जी के स्थान पर श्री राधा रानी रसोई बरसाना धाम द्वारा भजन संध्या व भण्डारे का आयोजन किया गया था जिसमें सभी गाँव वासी आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम के दौरान आए हुए गाँव के बच्चों को देखकर लगा कि इनके स्वास्थ्य की जाँच आवश्यक है। श्रीजी की प्रेरणा से उपजे उस भाव की परिणति आज 15 जून को बच्चों के देखभाल के लिए डाक्टर व उनके द्वारा सुझाई गई दवाईयों की पर्याप्त मात्रा के साथ एक पूर्णतः निःशुल्क शिविर के आयोजन के रूप में। सम्बंधित गाँव वालों के चेहरे पर आई ख़ुशी देखकर अपार आनन्द प्राप्त हुआ जिसका कोई मूल्य नहीं आंका जा सकता। शिविर में विशेष सहयोग जीआर हॉस्पिटल कोसी कलां के डॉ. अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में उनकी टीम और श्री राधा रानी रसोई परिवार, गोपी बाबा, मेम्बर सिंह पोशाक वाले व अन्य सखा सखियों का रहा।