संतों के निवास की बिल्डिंग पर जाकर गिरी क्रेन
इमारत बुरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त
दैवकृपा से हादसे के समय बिल्डिंग थी खाली
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। दोपहर बाद आई तेज आंधी से मान मंदिर के निर्माण में लगी क्रेन भरभराकर गिर गई। क्रेन मंदिर के पीछे पार्किंग के पास बनी आवासीय इमारत पर जाकर गिरी। क्रेन के गिरने से इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई साथ ही मंदिर को जाने वाला मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। शुक्र रहा कि हादसे के वक्त इमारत में कोई नहीं था जिससे जनहानि होने से बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी से यह हादसा हुआ। इन दिनों मान मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके लिए तराशे गए पत्थरों को ऊपर रखने के लिए यह क्रेन लगाई गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार क्रेन बड़ी तेज आवाज के साथ भरभराकर गिरी। क्रेन के गिरने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। क्रेन मंदिर के पीछे बनी एक आवासीय इमारत पर जाकर गिरी। उक्त इमारत में साधु संतों के कमरे हैं। शनिवार को इस इमारत के सभी साधु बद्रीनाथ दर्शन के लिए गए हुए थे जिसके कारण यह इमारत खाली थी। हादसे में सभी के सकुशल रहने पर स्थानीय ग्रामीणों ने संतोष जताया है। अलबत्ता इमारत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है।