धूमधाम से मनाई गई पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की जयंती
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की 299वीं जयंती धूमधाम से मनाई और इस अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शुक्रवार की शाम नगर के पीडब्ल्यूडी भवन के परिसर में नगर के पाल समाज ने राजमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 299वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई। सर्वप्रथम अहिल्याबाई होलकर के चित्रपट पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में हज़ारों की संख्या में नगर के युवा और बुजुर्ग झंडों के साथ चल रहे थे। स्थान स्थान पर पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि चेयरमेन प्रतिनिधि पदम फौजी ने अहिल्याबाई होलकर के इतिहास और उनके सामाजिक कार्यों से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि उन्होंने ने छोटी सी उम्र में राज गद्दी पर बैठकर न्याय के साथ शासन किया और अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भी पूरे भारत के प्रसिद्ध तीर्थों और विभिन्न स्थानों में मंदिर, घाट, कुओं, बावडिय़ों का निर्माण करवाया था। मार्गों का दुरस्तीकरण, भूखों के लिए अन्नक्षेत्र, प्यासों के लिए प्याऊ लगवाना एवं लोगों को रोजगार देने के लिए उद्योग स्थापित किए थे। वाराणसी का अहिल्याघाट भी उन्हीं की देन हैं।
डॉ. राजेन्द्र हंस ने कहा कि बरसाना में प्रथम बार अहिल्याबाई होलकर जयंती मनाई गई है और शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज का उत्साह और उमंग देखने को मिला। समाजसेवी भगवत बघेल ने कहा कि प्रथम बार समाज ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और आगे भी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी और शोभायात्रा के समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।
शोभायात्रा में कैलाश बघेल, सभासद चंद्रशेखर, सभासद प्रतिनिधि कन्हैया ठाकुर, सभासद भोला पहलवान, सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, सतवीर गुर्जर, बबलू बघेल, बल्लू ठाकुर, मंजू बघेल, राधेश्याम प्रधान, महेश बघेल, लखन बघेल, अमीचंद बघेल, कालीचरण, हप्पू, दीपू फौजी, महेंद्र परमार, हरिओम छोंकर, बिल्लू पंडा, बांके बिहारी गोस्वामी, हरीश बघेल, गगन हंस, प्रीत हंस समेत हजारों लोग मौजूद रहे।