मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के तत्वावधान में गोविंद नगर स्थित डे-केयर सेंटर पर समिति के अध्यक्ष समाजसेवी दीपक गोयल की अध्यक्षता में मासिक कार्यक्रम प्रथम शनिवार को चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में ‘वरिष्ठ नागरिकों के मर्यादित आचार विचार’ विषय पर चर्चा हुई। चर्चा में राधेश्याम बंसल, सुरेश चंद्र सक्सेना, सुभाष गुप्ता, रमन लाल गुप्ता, सुरेश चंद गॉड, विष्णु दयाल गुप्ता, शोभा लवानियां, उमा शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। चर्चा विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज में नई पीढ़ी हमेशा अपने वरिष्ठों से सीखती है और प्रेरित होती है, तब ऐसे में वरिष्ठ नागरिक के रूप में बड़ों की यह नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह अपने नित्य जीवन में आचार विचार की मर्यादा का विशेष ध्यान रखें और सजग रहें।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में दीपक गोयल ने कहा कि वरिष्ठ होना ही इस बात की जिम्मेदारी है कि नई पीढ़ी को अपने आचार विचार से रचनात्मक और प्रगतिशीलता का संदेश दें। वरिष्ठ जन की ही समाज की दिशा और दशा को तय करने में शीर्ष भूमिका होती है।
चर्चा का संचालन समिति के सचिव एसएस जौहरी ने किया। कार्यक्रम में 45 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई।