रामदरबार की झांकी ने पाया पहला स्थान
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। हर वर्ष की भांति इस बार भी हनुमान जयंती का आयोजन कस्बे में धूमधाम से किया गया। राणा की प्याऊ स्थित हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग लगाया गया और मनोहर झांकियां निकाली गईं। वहीं, रामदरबार की झांकी ने इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बुधवार को राधा की नगरी रामलला के अनन्य सेवक हनुमानजी के रंग में रंगी दिखाई दी। शाम को नगर के राणा की प्याऊ स्थित हनुमान मंदिर पर छप्पन भोग लगाया गया। साथ ही बैंड बाजों और डीजे के साथ हनुमान जी के भजनों को गाते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में देवी देवताओं के भिन्न भिन्न स्वरूप वाली कुल 19 झांकियां शामिल हुईं। इन झांकियों में भगवान तिरुपति बालाजी, बांके बिहारी, राधा-कृष्ण, राधा रानी की अष्टसखियां, अशोक वाटिका में माता सीता, बजरंग बली, राम दरबार, शिव से विवाह को तप करती माता पार्वती, अयोध्या के मंदिर में विराजमान भगवान रामलला का स्वरूप, माता शेरावाली, माता शैलपुत्री, पंचमुखी हनुमान तथा माता महाकाली आदि के दर्शन कर लोगों ने खुद को कृतार्थ किया। शोभायात्रा राणा की प्याऊ से शुरू हुई और नया बस स्टैंड, मैन बाजार, रंगीली गली चौक, बाग मोहल्ला, पुराना अड्डा, पीली कोठी तिराहा होते हुए पुनः राणा की प्याऊ पर पहुंची।
झांकी प्रतियोगिता में भगवान राम के दरबार की झांकी पहले स्थान पर रही। मयूर पंखों से सुसज्जित राधा कृष्ण की झांकी ने दूसरा स्थान पाया। भगवान तिरुपति बालाजी की झांकी तीसरे स्थान पर रही। राधा-कृष्ण की झांकी चौथे तथा विशाल हनुमान की झांकी पांचवें स्थान पर रही।झांकी प्रतियोगिता में विजेता रही झांकियों को नगद पुरस्कार दिए गए।
आयोजन में प्रयागराज श्रोत्रिया, प्रिया हलवाई, हरीश चंद्र प्रधान, कन्हैया शंकरा, कृष्ण दयाल गौड़, प्रेम प्रभाकर, हरिशंकर श्रोत्रिया, तोताराम जादौन, गोकुलेश कटारा, आकाश श्रोत्रिया, आकाश अग्रवाल, शौर्य, मोंटी, मुकेश गोयल, पटवारी सेठ, गिरधारी गोयल, कन्हैया गोस्वामी, बल्लभ कटारा, राकेश श्रोत्रिय, योगेंद्र सिंह छौंकर, राघव शर्मा आदि का सहयोग रहा।