बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। हर वर्ष की भांति इस बार भी हनुमान जयंती का आयोजन कस्बे में धूमधाम से मनाया जायेगा तथा भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। आयोजन समिति की बैठक इस संबंध में निर्णय लिए गए।
आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए हनुमान जयंती आयोजन समिति के प्रयागराज श्रोत्रिया ने बताया की राना की प्याऊ स्थित हनुमान मंदिर 21वां हनुमान जयंती पर महोत्सव 23 अप्रैल को भव्य फूल बंगला बनाया जायेगा और छप्पन भोग अर्पित किए जायेंगे। 24 अप्रैल को रात्रि के समय हर वर्ष की तरह भव्य झांकियां निकाली जाएंगी। झांकियों को प्रथम इनाम के तौर पर 15 हजार, द्वितीय को 11 हजार, तृतीय को 81 सौ, चतुर्थ को 51 सौ और पांचवी झांकी को 41 सौ रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। अन्य झांकियों को भी सांत्वना पुरस्कार के रूप में नगद धनराशि भेंट की जाएगी। इस अवसर पर प्रिया शर्मा, हरिश्चन्द्र प्रधान, केदारनाथ खंडेलवाल, कन्हैया शंकरा, मुकेश गोयल, राजू श्रोत्रिया, शंकर गोयल, राधाबल्लभ पंडित, कन्हैया गोस्वामी, आदि उपस्थित थे ।