रंगीली गली चौक का होगा नवीनीकरण
आगरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। बरसाना में लाडलीजी मंदिर पर जाने के लिए रोप वे बना रही अनुबंधित एजेंसी द्वारा रोपवे निर्माण में की जा रही लेटलतीफी पर मंडलायुक्त ने कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही कड़ी चेतावनी भी दी है कि डेढ़ महीने के अंदर रोपवे लॉन्च न करने की दशा में अनुबंध निरस्त कर एजेंसी को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के अन्य क्षेत्रों के कार्यों के साथ साथ जब बरसाना में कराए जा रहे कार्यों के दौरान जब रोपवे निर्माण का विषय उठा तो मंडलायुक्त ने संबंधित एजेंसी को कड़ी फटकार लगाई। विदित हो कि दस वर्ष पूर्व शुरू हुए रोपवे प्रोजेक्ट के निर्माण का समय निकल चुका है। निर्माण करा रही अनुबंधित इसे पूरा करने में हीलाहवाली कर रही है जिससे यह अब तक पूरा नहीं हो सका है। मंडलायुक्त ने एजेंसी को ब्लैक लिस्ट का नोटिस भेजने एवं डेढ़ महीने में बरसाना रोपवे को लॉन्च करने अन्यथा की स्थिति में अनुबंध निरस्त करने की चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।
साथ ही नगरीय अवस्थापना निधि से बरसाना में लाडली जी मंदिर की चढ़ाई के पूरे रास्ते पर शेड लगाने, बैठने के लिए बेंचेज, शौचालय, पानी, विद्युत प्रकाश आदि की व्यवस्था करने एवं शहर में जगह-जगह शौचालय, पेयजल की सुविधा के साथ रंगीली चौक का नवीनी सुदृढ़ीकरण करने के निर्देश दिये।