सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ मेधावी बालकों का सम्मान
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। न्याय शास्त्र के प्रणेता अक्षपाद महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को विशाल शोभायात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। महर्षि गौतम और भगवान परशुराम सहित सुंदर झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई।
महोली रोड बजरंग धर्मकांटे पर शोभायात्रा का शुभारंभ नत्थीमल गौतम, अनिल गौतम, पन्नालाल गौतम, ऋषि गौतम, एसके शर्मा गुड्डू गौतम ने भव्य आरती उतार कर किया। शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। शोभायात्रा का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ब्रज विहार वाटिका में हुआ।
पं. हरस्वरूप गौतम ने महर्षि गौतम ने जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला। इस मौके पर समाज के मेधावी छात्रों का सम्मान भी किया गया जिसमें पीसीएस में चयनित होने पर सिद्धि गौतम के पिता डॉ. डीएन गौतम व आईपीएस घनश्याम गौतम के पिता सतीश गौतम को सम्मानित किया गया। मथुरा टॉप करने वाले शुभांक गौतम के साथ विदुषी गौतम, संस्कृति राज गौतम, अपर्णा गौतम, गरिमा गौतम आदि को सम्मानित किया गया। जलेसर के चित्रकार सौरभ गौतम आर्टिस्ट का भी सम्मान किया गया। कवि मोहन मोही, रितेश गौतम, अनन्या गौतम, चंद्र प्रकाश शर्मा आदि ने काव्यपाठ किया।
अलीगढ़ गौतम सभा से विजय बल्लभ गौतम आगरा से केके गौतम आदि का भी सम्मान किया गया। संयोजक मण्डल में नेत्रपाल गौतम, ऋषि गौतम, श्याम सुंदर गौतम, रिंकू गौतम, शरद गौतम, अनुज गौतम, योगेश गौतम आदि ने महर्षि गौतम की छवि देकर सम्मानित किया। ब्रज के लोककलाकारों द्वारा फूलों की होली का मंचन भी हुआ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से राजकुमार रावत, गुड्डू गौतम, पन्नालाल गौतम, राधेश्याम गौतम, गोपाल गौतम आई, पार्षद मनोज गौतम, कुलदीप पाठक, रश्मि शर्मा, तिलकवीर चौधरी, मुकेश धनगर, आशीष गौतम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुपम गौतम एडवोकेट और धन्यवाद ज्ञापन योगेश गौतम ने किया।