सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेगा पूरा मेला क्षेत्र
बरसाना (ब्रज ब्रेकिग न्यूज)। लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था को परखने गुरुवार को एडीजी आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ व आईजी जोन दीपक कुमार बरसाना पहुंचे। इस दौरान दोनों उच्चाधिकारियों ने पैदल भ्रमण कर पूरे मेला क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं एडीजी ने नए रूट प्लान को लेकर श्रद्धालुओं के उचित व्यवस्था की बात कही। जिस पर एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने उन्हें आश्वासन दिलाया की नया रूट श्रद्धालुओं के लिए सुलभ व सुगम रहेगा। वहीं उनके लिए उचित व्यवस्था भी की जा रही है।
गुरुवार को एडीजी आगरा अनुपमा कुलश्रेष्ठ व आईजी दीपक कुमार लठामार होली मेला की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों को परखने बरसाना पहुंचे। जहां पुलिस के दोनों आलाधिकारियों ने सबसे पहले राधारानी मंदिर का निरीक्षण किया। जिसके बाद पैदल सीढ़ी मार्ग से नीचे उतरकर रंगीली गली चौक, कटारा चौक तथा पीली कोठी तिराहा का निरीक्षण किया। पैदल भ्रमण के दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ को नए रूट प्लान से भी अवगत कराया। जिसके बाद एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कस्बे के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में लठामार होली मेला की बैठक ली।
बैठक के दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने एडीजी मैडम को पूरे लठामार होली मेला के बारे में बारीकी से जानकारी दी। जिस पर एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने कहा कि नए रूट प्लान से भगदड़ जैसी घटनाएं नहीं होगी, लेकिन नए रूट प्लान में हम जगह जगह श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं जगह जगह जूता घर बने जिससे श्रद्धालुओं को भटकना न पड़े।
पत्रकारों से बात करते हुए एडीजी अनुपमा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि लठामार होली मेला को छह सेक्टर व 12 जोन में बांटा गया है। मेला क्षेत्र में 45 पार्किंग स्थल, 78 बैरियर, पांच वाच टावर सहित 30 पानी के टैंकर तथा 30 मोबाइल टॉयलेट रहेंगे। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2500 पुलिस के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगे। हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस मौके पर चेयरमैन विजय सिंह, एसडीएम गोवर्धन नीलम श्रीवास्तव, एसडीएम छाता श्वेता सिंह, सीओ गोवर्धन आलोक सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, अधिशासी अधिकारी कल्पना बाजपेई आदि मौजूद थे।