बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। लठामार होली मेला में बड़े पैमाने पर बरसाना में मिलावटी गुलाल की बिक्री की जाती है। उक्त मिलावटी गुलाल के चलते श्रद्धालुओं की आंखे खराब होती है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ क्विंटल मिलावटी गुलाल को पकड़ा है।
हाल ही में लठामार होली मेला की बैठक के दौरान मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी के सामने मिलावटी गुलाल को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने बात उठाई। चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने कहा कि बड़े पैमाने पर बरसाना में मिलावटी गुलाल की बिक्री की जाती है। जिससे श्रद्धालुओं की आंखे खराब होती है। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर बरसाना पुलिस ने रंगीली गली चौक पर स्थित एक दुकान से करीब डेढ़ क्विंटल मिलावटी गुलाल पकड़ा। वहीं व्यापारी की दुकान से मिलावटी गुलाल पकड़ने की सूचना पर अन्य गुलाल व्यापारियों में खलबली मच गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि कस्बे के एक दुकान से दस बोरा मिलावटी गुलाल पकड़ा है। एसडीएम गोवर्धन को सूचना दे दी गई है।