मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। जिला कारागार में ‘समाधान फील एंड हील ट्रस्ट’ द्वारा रविवार को महिला क़ैदियों को तनाव मुक्त रखने के विषय लिए मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञों द्वारा टिप्स दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. उपेंद्र सोलंकी के संबोधन से हुआ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ट्रस्ट की सचिव अनुजा चतुर्वेदी ने ने महिला क़ैदियों को कुछ टिप्स दिए और आर्ट थेरेपी से एक छोटे डेमो के द्वारा छोटी-छोटी आर्ट ऐक्टिविटीज़ के द्वारा तनाव मुक्ति के बारे में बताया। जेल की डिप्टी जेलर शिवानी यादव ने क़ैदियों के लिए इस प्रकार के सेशनों की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए भविष्य में अधिक सेशनस की आशा व्यक्त करते हुए ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। ट्रस्ट के को-ऑर्फ़िनेटर एडवोकेट हर्षवर्धन मंगल ने जेल प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
‘समाधान – फील एंड हील ट्रस्ट’ की सचिव अनुजा चतुर्वेदी ने ट्रस्ट के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक स्वास्थ्य के बारे जन जागृति अभियान में समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हैं। इसमें जनमानस में सबसे आम हो चले चिंता एवं तनाव से निपटने, भावनात्मक संतुलन और रिलैक्सेशन के साथ ही समाज से परिवार से पृथक एकाकी जीवन बिताने वाली महिला क़ैदियों को अतीत से आज़ाद होकर आज को जीने के लिए प्रेरित करने के साथ ही शरीर को तनाव मुक्त करने में सहयोग करना है। आगे भी ट्रस्ट द्वारा समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से महिला कैदियों मानसिक स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने में योगदान किया जाता रहेगा।