-सड़क निर्माण कार्य अधूरा देख लगाई लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन को लगाई लताड़
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। लठामार होली की समीक्षा करने मंडलायुक्त बरसाना पहुंची। जहां उन्होंने सड़क निर्माण अधूरा पाए जाने पर पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन को लताड़ा। सभी विभागों के समय से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सोमवार को मंडलायुक्त ऋतु महेश्वरी ने बरसाना की लठामार होली की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा तैयारियों की समीक्षा को लेकर अधीनस्थों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस बैठक की। इस दौरान कोसी से गोवर्धन तक अधूरे पड़े सड़क निर्माण को देख मण्डलायुक्त एक्सईएन अजय कुमार पर भड़क गईं और अधूरे कार्य को पूरा दिखाकर गोलमाल करने की शिकायत शासन को भेजने को कहा। वहीं सिंचाई विभाग के एक्सईएन राकेश कुमार को गोवर्धन ड्रेन की सही ढंग से सफाई करने को कहा।
नगर पंचायत की ईओ कल्पना बाजपेई को परिक्रमा मार्ग में व मेला के दौरान चढ़ाई वाले रास्तों पर पानी की व्यवस्था करने व ब्रह्मांचल पहाड़ी की सफाई कराने के निर्देश दिए। रोडवेज के एआरएम को मेला के लिए पर्याप्त बसें चलाने को कहा जिस पर एआरएम ने बताया कि 150 बसें मेला के दौरान चलायी जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ आलोक वर्मा से मेला के दौरान आकस्मिक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तो सीएमओ ने बताया कि मेला में 13 स्वास्थ्य शिविर के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर आकस्मिक सुविधा उपलब्ध रहेगी। अधूरे पड़े कामों की शिकायत मिलने पर बिजली विभाग को आगाह किया कि बिजली विभाग की वजह से अगर कोई हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
इससे पूर्व मण्डलायुक्त ने राधा रानी मंदिर के दर्शन किए। बैठक में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, सीईओ/उपाध्यक्ष एसबी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, एसपी ग्रामीण त्रिगुण विसेन, एमवीडीए ओएसडी प्रसून्न द्विवेदी, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी जेपी पांडेय, सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा, लोक निर्माण अधिशासी अभियंता अजय कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।