बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। ब्रज की अधिष्ठात्री श्रीराधे जी की अष्ट सखियों में पाक कला में निपुण सखी चम्पकलता के गाँव करहला स्थित मंदिर पर रविवार को प्रसिद्ध भजन गायक मधुकर की दिव्य भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है।
भजन संध्या सुबह साढ़े दस बजे से आरंभ होगी जो दो बजे तक चलेगी। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री राधारानी रसोई परिवार के संचालक हरीश चंद कोहली बताया कि समय समय पर अष्ट सखियों के गांवों में स्थित मंदिरों पर धार्मिक आयोजन के अलावा जो सेवा बन पड़ती है की जाती है। श्री कोहली ने रसिक भक्तों से भजन संध्या में पहुंचने का अनुरोध किया है।