आगरा। सोमवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 जयंती के अवसर पर प्रभा पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज मदिया कटरा आगरा पर एक समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिन्हा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान सिन्हा ने बताया कि शिवाजी हिन्दू स्वराज के पथ प्रदर्शक थे। उन्होंने स्वराज के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया हमें उनके पद चिन्हों पर चल कर समाज की एकजुटता प्रदर्शित करना चाहिए।
विशेष अतिथि डॉ. हीरा लाल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शो पर चलकर देश और समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करे। हम सभी को एक दूसरे का हमेशा सहयोग करते रहना चाहिए तभी हम आगे बढ पाएंगे।
राष्ट्रीय प्रचारक शिव स्वराज रथ समिति महाराष्ट्र जनार्दन पाटिल ने बताया कि जब भी भारतीय इतिहास के महान राजाओ की बात आती है तो छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम जरूर लिया जाता है। ऐसे वीर योद्धा, कुशल प्रशासक, सैन्य रणनीतकार और मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है।
जयंती एवं सम्मान समारोह में डॉ. अमित सिंह पटेल (पार्षद) और निधि सिंह कटियार (पार्षद) को मुख्य अतिथि ने मोमेंटो और अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभा हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर आगरा के डायरेक्टर डॉ. बीके सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति स्वास्थ्य विभाग अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन अरुण कुमार सिन्हा, एवं विशेष अतिथि सचिव, सिंचाई एवं जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ. हीरा लाल विशेष रहे। विशिष्ट अतिथि डॉ. एएस पूर्व प्राचार्य एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, राष्ट्रीय प्रचारक शिव स्वराज रथ समिति महाराष्ट्र से आए जनार्दन पाटील, उपनिदेशक मत्स्य आगरा एवं अलीगढ़ मंडल राजेंद्र सिंह एवं प्रोफेसर एवं स्टाफ क्लब सचिव आगरा कॉलेज आगरा डॉ वी के सिंह रहे।
जयंती एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम शिवाजी बौद्धिक विचार मंच एवं भारतीय कुर्मी महासभा आगरा द्वारा किया गया। इस जयंती समारोह के संयोजक डॉ ज्योति सिंह, जुग्गी लाल वर्मा, पीयूष कटियार, डॉ केके सिंह एवं आरेंद्र सिंह रहे। मंच का संचालन पायल कटियार, द्वारा किया गया।
इस दौरान धर्मेंद्र नारायण सिंह, डॉ. आदर्श सचान, नागेंद्र पाल सिंह, अर्चना सिंह, उषा वर्मा, संजय कुमार पटेल, गौरव कटियार, के बी कटियार, उपेंद्र कुमार, चन्द्रशेखर, गौरव कटियार, सीता राम कटियार, राकेश कुमार कटियार, धर्मेन्द्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, निधि सिंह, सरोज बाला, साबरमती वर्मा, डा रेनू सिंह, सरिता उत्तम, ऊषा वर्मा, अतिंद्र कटियार, डॉ.आदर्श सचान, सीताराम कटियार, हरिकेश वर्मा, अमित कटियार, नंदन पटेल, आजाद पटेल, सिद्धांत सिंह पटेल, डॉ. ज्योति, भूपेन्द्र प्रताप सिंह, शारदा प्रसाद सिंह, हरीकेश वर्मा, योगेन्द्र पाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार सिंह बाला, रवींद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।