छाता (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। तहसील के वरिष्ठ सुशील भारद्वाज के पिता मुरारीलाल शर्मा का 92 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया। सौम्य स्वभाव के धनी स्व.श्री शर्मा वेटरनरी विभाग से सेवानिवृत थे और कस्बे के सम्मानित लोगों में से एक थे।
स्व. मुरारी लाल शर्मा इनका जन्म आजादी से पूर्व सन 1933 में हुआ था। वे अपने जीवन काल में वेटरनरी विभाग में पशु धन प्रसार अधिकारी के पद पर कार्यरत रहे। अपने अच्छे व्यवहार के कारण ये न केवल छाता साथ ही आसपास के क्षेत्र में लोकप्रिय व सम्मानित व्यक्ति रहे। गत माह इनके बड़े भाई वृषभानु शर्मा का 102 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। अपने भाई के साथ इनका इतना घनिष्ठ प्रेम था कि भाई के जाने के बाद से इन्होंने जीवन के प्रति मोह त्याग दिया। स्व. श्री शर्मा ने अपने पीछे छह पुत्र एवम दो पुत्रियों का भरा पूरा परिवार छोड़ा है। इनके निधन पर पूरन सिंह एडवोकेट, राकेश श्रोत्रिय, योगेंद्र सिंह छोंकर, विवेक दत्त मथुरिया, किशन सिंह चौहान, प्रवीण गोस्वामी, विवेक अग्रवाल, राम पंडित, राजन सिंह, सुमित श्रोत्रिया, कोका पंडित, राघव श्रोत्रिया आदि पत्रकारों ने शोक जताया है।