गोवर्धन(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। स्थानीय तहसील के नए भवन में सब रजिस्ट्रार कार्यालय शुरू किए जाने की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने एक मांगपत्र उप जिलाधिकारी गोवर्धन को सौंपा है। वहीं उप जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय जल्द स्थापित करने का आश्वासन दिया है।
विदित हो कि गोवर्धन तहसील का गठन आठ वर्ष पूर्व वर्ष 2015 में किया गया था। तहसील बन जाने के बाद भी यहां तहसील स्तर के सभी कार्यालय सुचारू नहीं हुए हैं। गोवर्धन तहसील के अधिकांश गांवों का रजिस्ट्री, बैनामा, इकरारनामा आदि का कार्य यहां पर सब रजिस्ट्रार कार्यालय न होने के कारण अभी तक छाता तहसील में स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय से संचालित हो रहा है। जिसके कारण आमंजन और अधिवक्ताओं को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या के निवारण के लिए अधिवक्ता नंदकिशोर शर्मा और रमेश चंद्र शर्मा ने एक मांगपत्र उप जिलाधिकारी गोवर्धन को सौंप कर गोवर्धन तहसील परिसर में ही सब रजिस्ट्रार कार्यालय स्थापित किए जाने की मांग की है। अधिवक्ताओं ने बताया कि वर्तमान में तहसील संबंधी आधा कार्य करने के लिए उन्हें गोवर्धन जाना पड़ता है तो बाकी आधा कार्य करने छाता तहसील में जाना पड़ता है। जिससे न केवल अधिवक्ताओं को साथ भी आमजनमानस को भी भारी असुविधा झेलनी पड़ती है।