बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि बने भव्य मंदिर के उद्घाटन समारोह के निमंत्रण का प्रतीक स्वरूप अक्षत कलश बरसाना पहुंचा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं, स्थानीय संत समाज और ब्रजवासियों ने भव्य स्वागत किया।
मंगलवार को नगर के श्रीजी गार्डन में आयोजित एक समारोह में अयोध्या से आए अक्षत कलश का स्वागत किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए सुदामा कुटी के महंत रामराज दास महाराज ने कहा कि धर्म की अवज्ञा विनाश का कारण होता है। अयोध्या में राम जन्मभूमि को मुक्त कराने के लिए अनेकों रामभक्तों ने बलिदान दिया। उन सभी के बलिदान का फल है कि आज अयोध्या की भूमि पर प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ है। यह सामूहिक प्रयासों का ही फल है कि मंदिर निर्माण का स्वप्न पूर्ण हुआ। यह हर्ष का विषय है कि इस अक्षत कलश के माध्यम से राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण भेजा गया है। अगर आप शरीर से इस कार्यक्रम में नहीं भी पहुंच पाएं तो मानसिक रूप से इस आयोजन में सहभागिता करनी है। भविष्य में भी हम सभी को अपनी सनातन हिन्दू संस्कृति की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघ चालक लक्ष्मण शर्म ने अयोध्या में रामजन्म भूमि के लिए अब तक किए गए सभी संघर्षों का इतिहास विस्तारपूर्वक बताया और कहा कि यह प्रभु श्री राम की ही कृपा है जो आज श्रीराम जन्मभूमि मुक्त हुई है। अक्षत कलश को साथ लेकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भव्य शोभा यात्रा भी निकाली गई।
इस अवसर पर मान मंदिर सेवा संस्थान के सचिव सुनील सिंह ब्रजदास, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक रवि, खंड संघ चालक घनश्याम दास, खंड कार्यवाह गौरव शर्मा, गौभक्त संत चंद्रशेखर दास महाराज, भाजपा के जिला महामंत्री प्रेम श्रोत्रिया, नंदगांव मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, पूर्व सभासद लक्ष्मण सिंह, सभासद विवेक अग्रवाल विक्की, नरेंद्र अग्रवाल, मुकेश गोयल, बांके बिहारी गोस्वामी, धर्मवीर परमार, हरिओम छोंकर, हरिशंकर श्रोत्रिया, संजय परमार, गोपाल सिंह, गौरव शर्मा, टीकम सिंह, कपिल ठाकुर, लोकेश भारद्वाज, मनोज गुप्ता, कमल गोयनका, पूर्व मंडल अध्यक्ष रासबिहारी गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।