सर्व सम्मति से डॉ. अशोक बंसल बने जन सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष
मथुरा (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। मानवता के पक्ष में शोषण मुक्त समाज की कल्पना तथा उनके सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करने की जिजीविषा जागृत करने का महत्वपूर्ण कार्य बीएसए कॉलेज में प्रोफेसर रहे एसएल वशिष्ठ ‘सव्यसाची’ ने किया, उन्होंने साहित्यिक पत्रिका उत्तरार्द्ध के माध्यम से साहित्यिक चेतना की मशाल जलाई।
ये विचार जन सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आयोजित सव्यसाची की पुण्यतिथि पर गोविंद नगर स्थित स्थानीय होटल में परिचर्चा में वक्ताओं ने व्यक्त किए, जिसमें सानिध्य प्राप्त लेखक, कवि, पत्रकार, संस्कृतिकर्मियों ने मिलकर उनके साथ जुड़े अनुभवों के साथ कृतित्व- व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की ।
परिचर्चा के बाद मंच की साधारण सभा में सर्वसम्मति से लेखक, पत्रकार व बीएसए कॉलेज से सेवानिवृत्त डॉ. अशोक बंसल को अध्यक्ष चुना गया। परिचर्चा में विशेष रुप से विचार व्यक्त करने वालों में मंच के संस्थापक सदस्य बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. हरिवंश चतुर्वेदी, दिनेश अग्रवाल, जनवादी लेखक संघ के अध्यक्ष टिकेंद्र सिंह शाद, मीनाक्षी, रवि प्रकाश भारद्वाज, राज किशोर, कैलाश वर्मा समाजसेवी दीपक गोयल, अटलराम चतुर्वेदी, योगेश कुमार बेखुद, पत्रकार विवेक दत्त मथुरिया आदि उपस्थित रहे।
इससे पूर्व मंच के निवर्तमान अध्यक्ष मुरारी लाल ने अपने कार्यकाल की समीक्षा रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. आरके चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यक्षता मुरारीलाल अग्रवाल ने और संचालन सचिव डॉ. धर्मराज ने किया।