बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। अंतर्राष्ट्रीय पटल पर राधातत्व का ज्ञानार्जन कराने वाले जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के द्वारा ब्रज के साधू संतों की सेवा के लिए बनाए गए विधान के अनुपालन में जेकेपी रंगीली महल ने हर वर्ष की भांति ब्रज के तीन हजार साधुओं का वैदिक संस्कृति के अनुरूप आदर सत्कार कर दैनिक उपयोगी वस्तुओं का उपहार दिया ।
गुरुवार को जगद्गुरु कृपालु परिषत की चेयरपर्सन डॉ विशाखा त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय साधू, विधवा एवं स्कूली छात्र–छात्राओं के त्रिस्तरीय कार्यक्रम का रंगीली महल, बरसाना की अध्यक्षा डॉ. कृष्णा त्रिपाठी व श्यामा श्याम धाम, वृंदावन की अध्यक्षा डॉ. श्यामा त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की आरती उतारकर शुभारंभ किया।
कृपालु जी महाराज के अनुयायी साधुओं का बड़े ही आदरभाव के साथ रंगीली महल में प्रवेश दिलाकर उनके चरण पखार, कोमल कपड़े से चरण कमलों को पोंछ रहे थे। ऐसा सत्कार पाकर संत बोल रहे थे “धन्य है हमारे जगद्गुरु कृपालु जी महाराज जिनके यहां ऋषि परंपरा आज भी जीवित हैं।”
इस अवसर पर संस्था के सेक्रेटरी नितिन गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जेकेपी संस्था अपने श्रद्धेय गोलोकवासी संस्थापक जगद्गुरु कृपालु जी महाराज के द्वारा दिखाए सदमार्ग पर चलकर भारतीय वैदिक संस्कृति के अनुरूप ब्रजवासियों की विभिन्न प्रकार से अनवरत सेवा कर रही हैं जिससे असीम आनंद एवं संतोष की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि साधू संतों व असहाय विधवाओं के साथ साथ प्रत्येक वर्ष के अंतराल में तीन बार ब्रज के छह हजार स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री व गर्म वस्त्रों के साथ दैनिक उपयोगी वस्तुएं भी प्रदान की जाती रहीं है। भविष्य में भी संस्था ऐसे जन कल्याण कार्यों के लिए कृत्संकल्प है।