बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। कस्बे के श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज द्वारा ब्लॉक स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। प्रतियोगिता के शीर्ष दस प्रतियोगियों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए राधा बिहारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता कक्षा नौ से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए है। सामान्य ज्ञान परीक्षा हेतु पंजीकरण शुल्क दस रुपए रखा गया है। पंजीकरण फार्म दस दिसंबर तक ब्लॉक के सभी विद्यालयों में उपलब्ध करा दिए जायेंगे। अन्यथा की स्थिति में राधा बिहारी इंटर कालेज कार्यालय से भी फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर रखी गई है। सामान्य ज्ञान परीक्षा जनवरी माह के पहले सप्ताह में किसी दिन कराई जाएगी। छात्रों को उनके रोल नंबर तथा परीक्षा तिथि की जानकारी उनके विद्यालयों के माध्यम से प्राप्त हो जायेगी। परीक्षा में शीर्ष दस स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपए, तृतीय पुरस्कार 800 रुपए दिया जाएगा। सात विद्यार्थियों को सौ-सौ रुपए सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिए जायेंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की रहेगी जिसमें 25 बहुविकल्पीय तथा 25 व्याख्यात्मक लघुउत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रतियोगियों को स्वल्पाहार भी कराया जायेगा।