मृतक के पुत्र की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ लिखा मुकदमा
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बीती रात कस्बे के बस स्टैंड पर अनियंत्रित बस की टक्कर से मृत व्यक्ति की शिनाख्त हो गई है। मृतक हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला था। मृतक के पुत्र ने हादसे के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चलें कि शुक्रवार की रात्रि नौ बजे बरसाना से वृन्दावन जाने वाली एक इलेक्ट्रिक बस बेकाबू हो गई थी। बस स्टैंड से निकलते ही बार इस तरह अनियंत्रित हुई थी कि उसकी चपेट में आकर सड़क किनारे लगे पेड़ को तोड़ती हुई खोखों को रौंदती हुई मंदिर की दीवाल व बिजली के खंभों के बीच नाली में जा फंसी। बस की चपेट में आने से एक श्रद्धालु व एक गाय की मौत हो गई। वहीं एक श्रद्धालु घायल हो गया था। बरसाना पुलिस ने अज्ञात में मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
देर रात्रि मृतक की पहचान हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक अरुन कुमार ने बताया कि मृतक गुरुग्राम के पटौदी चौक का रहने वाला देवेंद्र दत्त पुत्र श्रीकृष्ण था जो अपनी पत्नी के साथ मुरारी बापु की कथा सुनने आया हुआ था। वह बरसाना में वृषभान कुंड के पास रहने वाले रिश्तेदार खूबीराम के यहां रहकर रोजाना कथा सुनने जाता था। शुक्रवार रात्रि को वह अपनी पत्नी को रिश्तेदार के घर पर छोड़कर घूमने निकल आया। जैसे ही वह चतुर्भुजी मंदिर के पास पहुंचा तो अनियंत्रित बस की चपेट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र जितेंद्र ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ लापरवाही से बस चलकर पिता की हत्या करने का मुकदमा लिखाया है।