ठेका की अंतिम बोली नारायन सिंह के पक्ष में रही
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। तीर्थ स्थल बरसाना में आए दिन जाम की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत ने पार्किंग का ठेका उठाया। उक्त पार्किंग का ठेका नारायन सिंह ने अंतिम बोली बोलते हुए 64 लाख रूपये में ले लिया।
राधा की नगरी बरसाना में रोजाना हजारों श्रद्धालु राधारानी के दर्शन करने आते है। ऐसे में शनिवार व रविवार को अक्सर बरसाना में जाम लग जाता है। वहीं कस्बे में दर्जनों अवैध पार्किंग चल रही हैं। जो श्रद्धालुओं से मन मुताबिक रूपये वसूलते है। इसी के चलते नगर पंचायत ने मंगलवार को पार्किंग ठेका की बोली के लिए मीटिंग रखी। जहां पार्किंग ठेका के लिए बोली बोलने के लिए आधा दर्जन से अधिक ठेकेदार एकत्र हुए। प्रथम बोली 31 लाख रूपये से शुरू हुई। इस दौरान ठेका की अंतिम बोली 64 लाख रूपये की नारायन सिंह ने लगाई। जबकि दूसरे नम्बर पर राहुल ठाकुर ने 63 लाख रूपये की लगाई। तीसरे नम्बर पर राजेश दीक्षित ने 62 लाख रूपये की बोली लगाई।
इस दौरान नगर पंचायत ने गोवर्धन रोड व नंदगांव रोड अस्थाई पार्किंग व्यवस्था की है। अधिशाषी अधिकारी पूजा सिंह ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा निर्धारित रेट के अनुसार ही ठेकेदार वाहनों से वसूली करेगा। वहीं कस्बे में चल रही सभी अवैध पार्किंग बंद होगी। चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने बताया कि पार्किंग ठेका उठने के बाद जाम की समस्या से निजात मिलेगा। इस मौके पर सभासद भोला पहलवान, सभासद प्रतिनिधि राधाचरण, सभासद शेखर, सभासद प्रतिनिधि विक्की अग्रवाल, सभासद विश्वेन्द्र सिंह,सभासद देवीसिंह, सभासद लखन गुर्जर, सभासद हरिशंकर गुर्जर, जीवनलाल, रवि, भूषण आदि मौजूद थे।