दंगल में दर्जनों पहलवानों ने दिखाए दमखम
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। राधारानी की छठी महोत्सव के चलते गुरुवार को बरसाना में विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें आसपास के राज्यों के सैंकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। दंगल में आखिरी कुश्ती विक्रम पहलवान जानू व चंदू पहलवान गोवर्धन के मध्य बराबरी पर छूटी।
गुरुवार को कस्बे के करहला मार्ग पर विशाल दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली व आसपास के जनपदों के सैकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। इस दौरान पहलवानों ने दंगल में दमखम भी दिखाये। वहीं दंगल में महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। इस दौरान सुंदर चिकसोली व प्रदीप आगरा के मध्य 11000 रूपये की कुश्ती हुई। जिसमें सुंदर विजयी हुआ। अरुण नंदगांव व हरिश्चंद गिरसेंडी के मध्य 11000 रूपये, दिनेश नाहरा व सौरभ दुधावली के मध्य 11000 रूपये कुश्ती बराबर पर रही। धर्मेंद्र पलवल व कलुआ आग्रयाला ने 11000 रूपये की कुश्ती जीती।
सचिन पेंडका व राजू रहेरा के मध्य 15000 की कुश्ती बराबर पर छूटी। नवीन पंचवटी व दीपक पास्ता के मध्य 21000 रूपये तथा कृष्ण जाव व जगदा हरियाणा के मध्य 21000 रूपये की कुश्ती बराबर पर रही। गुरदीप सरदार गोपालगढ़ ने 21000 रूपये की कुश्ती जीती। दीना ततारपुर व आशीष सेमरा के मध्य 31000 रूपये की कुश्ती बराबर रही। भीम भरतपुर व कान्हा राहेरा के मध्य 31000 रूपये की कुश्ती हुई जो भीम ने जीती। शिवा मथुरा व सचिन पलवल के मध्य 51000 रूपये की कुश्ती बराबर पर छूटी।
आखिरी कुश्ती विक्रम पहलवान जानू व चंदू पहलवान गोवर्धन के मध्य एक लाख इकसठ हजार रुपये व चांदी के गुर्ज को लेकर हुई। जो लगभग बीस मिनट तक चली। इस दौरान दोनों पहलवानों ने अपने दमखम दिखाये। जिसके बाद आखिरी कुश्ती बराबरी पर छूटी। जिसके बाद चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने दोनों पहलवानों को 25000-25000 रूपये प्रदान किए। दंगल में रेफरी भोला पहलवान, मोहन पहलवान, मेघश्याम, रोहन काका, राजवीर यादव, रमेश ठाकुर आदि ने की। दंगल का संचालन कमेटी के अध्यक्ष रनवीर ठाकुर व चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य आरपी सिंह, समाजसेवी ठाकुर राजेंद्र सिंह, हरिओम चौहान, महेश गौड़, हरिओम ठाकुर, बिहारी ठाकुर, संजय परमार, गोपाल कटारा, भगत सिंह, रघुवीर यादव आदि मौजूद थे।