
बरसाना में दंगल के लिए कमेटी के गठन पर चर्चा करते कस्बावासी।
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। नगर का परंपरागत कुश्ती दंगल इस बार 28 सितंबर गुरुवार को आयोजित किया जाएगा। दंगल के आयोजन के लिए दंगल कमेटी का गठन किया गया जिसमें रणवीर ठाकुर अध्यक्ष, राजवीर यादव संयोजक, हरिओम छोंकर उपाध्यक्ष तथा महेश गौड़ कोषाध्यक्ष चुने गए।
सोमवार को नगर के चतुर्भुजी आश्रम में दंगल कमेटी के गठन के लिए एक बैठक का आयोजन चेयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से रणवीर ठाकुर अध्यक्ष, राजवीर यादव संयोजक, हरिओम छोंकर उपाध्यक्ष, गोकुलेश कटारा सचिव, महेश गौड़ कोषाध्यक्ष, हरिओम शंकरा सहकोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह छोंकर, सह मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल, व्यवस्था प्रमुख प्रमोद ठेकेदार, प्रशासनिक व्यवस्था प्रमुख किशन सिंह चौहान को चुना गया।
मोहन पहलवान, रोहन काका, भोला पहलवान, रमेश ठाकुर, लाला यादव, बिहारी आढ़तिया, पप्पू परमार, बुद्धा ठाकुर को रैफरी चुना गया। रघुवीर यादव, दिनेश परमार, भगत सिंह, राधेश्याम बघेल, सुघड़ यादव, महेंद्र परमार और राधारमण ठाकुर सदस्य चुने गए।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी ने अंतिम कुश्ती एक लाख ग्यारह हजार की अपनी ओर से कराने की घोषणा की।