बरसाना की जनसभा में आप नेता ने गिनाई भाजपा सरकार की कमियां
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। गैस सिलेंडर, डीजल, पेट्रोल से लेकर टमाटर, अदरक तक सभी वस्तुओं के भाव बढ़े हुए हैं लेकिन पिछली सरकारों में महंगाई का मुद्दा उठाने वाली भाजपा आज महंगाई पर मौन साधे हुए है। एक देश एक टैक्स का मुद्दा उठाने वाली भाजपा ने जीएसटी के नाम जनता को छला है।
यह विचार आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बरसाना के ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। आप सांसद ने आगे कहा कि अग्निवीर योजना से सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है। एक बार सांसद या विधायक बनने के बाद नेता को आजीवन पेंशन मिलती है जबकि अग्निवीर को रिटायर होने के बाद कोई पेंशन नहीं मिलेगी।
गुरुवार को बरसाना में आम आदमी पार्टी की एक जनसभा का आयोजन किया गया। इससे पूर्व सांसद संजय सिंह ने राधारानी मंदिर में जाकर दर्शन किए। बरसाना में हाल ही में संपन्न हुए नगर पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए आप सांसद बरसाना पहुंचे थे। इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने सांसद संजय सिंह को चांदी का मुकुट पहना कर उनका स्वागत किया। इस दौरान पदम फौजी ने बरसाना से दिल्ली के मध्य डीटीसी की बस सेवा शुरू करने की मांग की साथ ही आसपास के गांवों से कस्बे में अध्ययन करने के लिए आने वाली छात्राओं के लिए स्कूल बस की व्यवस्था करने की मांग की। इस पर राज्यसभा सांसद ने दिल्ली से बरसाना के बीच डीटीसी बस संचालित करने की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि तत्काल वे दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री से बात करके इस बस को शुरू कराएंगे। स्कूल बस के सवाल पर सांसद ने कहा कि इसके लिए सीएसआर के माध्यम से शीघ्र व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भगत सिंह, हृदेश चौधरी, विनय पटेल, प्रवीण भारद्वाज, नीलम चौधरी, पदम फौजी, गोविंद मुनीम, कलुआ गौड़, नरेश ठाकुर, पोहप सिंह लंबरदार, रमन मेंबर, बच्चू सिंह मेंबर, व्यापारी नेता संजय खंडेलवाल, इंजीनियर सुमन शर्मा, सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, पत्रकार राम पंडित, पत्रकार किशन चौहान, रविकांत शर्मा बिल्लू पंडा, हरिओम ठाकुर, सभासद प्रतिनिधि कन्हैया ठाकुर, सागर ठाकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।