विवेक अग्रवाल ‘विक्की’
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज )। मुजफ्फरनगर के बालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड का बोर्ड लगाने के बाद अब बरसाना के राधारानी मंदिर पर भी एक बेनर लग गया है। जिसमें सभी भक्तों से मर्यादित वस्त्रों में आने की अपील की गई है।
दर्शनार्थियों के वस्त्रों को लेकर कई मंदिरों में दिशा निर्देश संबंधी बैनर लग रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को बरसाना के राधा रानी मंदिर पर भी एक बैनर लगा दिया गया। इस बैनर के माध्यम से भक्तों से अपील की गई है “विनम्र आग्रह- सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं। छोटे वस्त्र जैसे हॉफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर मंदिर में न आएं।”
लाडली जी मंदिर के रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि अब जो ज्यादातर श्रद्धालु आ रहे हैं, उनमें से कई ऐसे होते हैं जिनका पहनावा मंदिर के नजरिए से शोभनीय नहीं है, हम जब शादी में जाते हैं तो अलग वस्त्र पहनते हैं। होली खेलते हैं तो अलग वस्त्र पहनते हैं। मंदिर जाते समय तो मर्यादित वस्त्र ही पहनने चाहिएं। गोस्वामी ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मंदिर आएं तो उस तरह के वस्त्र और आभूषण पहनें, जिससे उस स्थल और आपकी अर्थात दोनों की मर्यादा बनी रहे।