बरसाना। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर की बढती ध्वनि को नियंत्रित कराने व मानकों से अधिक ध्वनि होने को लेकर प्रदेश के प्रत्येक जनपदों में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने व मानकों के अनुरूप चलाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये हैं। बरसाना में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने व मानकों अनुरूप रखने को लेकर और लाउडस्पीकर से होने वाली ध्वनि प्रदूषण को लेकर हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष रोहताश सिंह राघव द्वारा सोमवार को अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पंवार को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कन्हैया सभासद प्रतिनिधि, गणेश तिवारी, सोनू सेठ, ईश्वरचंद, राहुल ठाकुर, राज यादव, भूरा पंडित, गोपाल ठाकुर, हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रवि चौहान, राकेश ब्रजवासी, गोपाल ठाकुर, हंस राजपूत, लोकेश भारद्वाज, हर्षित विजय आदि कार्यकर्ता ज्ञापन देने के दौरान मौजूद रहे।