बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कस्बे में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले 35वें मां भगवती मेले के दौरान माता के मंदिरों में भव्य फूल बंगले बनाए और प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर झांकी प्रतियोगिता में महिषासुर मर्दिनी की झांकी में पहला स्थान प्राप्त किया।
गुरुवार को राम नवमी के अवसर पर हर वर्ष की भांति झांकी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में झांकी कलाकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान एक दर्जन भव्य और सुंदर झांकियां निकाली गई। महिषासुर मर्दिनी की झांकी ने पहला स्थान प्राप्त किया। बांके बिहारी की झांकी दूसरे स्थान पर रही। राम दरबार की झांकी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अन्य झांकियों में राधाकृष्ण चौथे, मातारानी पांचवें, खाटू श्याम छठवें, चरण पादुका सातवें, कृष्ण अर्जुन आठवें, अशोक वाटिका नवें, राधा कृष्ण दसवें, माखन चोर ग्यारहवें और शिव गण की झांकी बारहवें स्थान पर रहीं। वहीं रात को हुई बेमौसम की बरसात ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में खलल डाल और दर्शक हतोत्साहित हुए।