बंगाल के चंदननगर की खास शैली में होगी मंदिर और मंदिर मार्गों की सजावट
अपनी विलक्षण साज सज्जा के लिए प्रसिद्ध है चंदननगर
(योगेंद्र सिंह छोंकर, प्रबंध संपादक)
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। राधारानी के जन्मदिन के मौके पर लाडली जी का मंदिर भव्य रोशनियों से सजाया जाता है पर इस बार इसकी भव्यता कुछ खास ही होगी। पश्चिम बंगाल के चंदननगर शहर के मशहूर साज सज्जा के कारीगरों द्वारा इस बार यह कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर मंदिर को तो सुंदर रोशनियों से सजाया ही जाएगा साथ ही नगर के प्रमुख चौराहे, तिराहे और मंदिर की ओर जाने वाला हर मार्ग भी अपनी अलग ही आभा बिखेरता नजर आएगा।
श्री राधारानी के जन्मोत्सव के अवसर पर पिछले करीब दस वर्षों से मंदिर पर साज सज्जा का कार्य संत विनोद बाबा के आश्रम द्वारा कराया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह कार्य उन्हीं के माध्यम से कराया जायेगा। संत विनोद बाबा की सदैव यह भावना रहती है कि लाडली जी का जन्मोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए तथा इस अवसर पर न केवल लाडली जी का मंदिर साथ ही समूची बरसाना नगरी रंग बिरंगी रोशनियों से जगमगा उठे। बाबा के कृपापात्र शिष्य पंडित बाबा बताते हैं कि पिछले दस वर्षों की भांति सजावट का कार्य इस बार भी बाबा के आश्रम की ओर से कराया जाता रहा है। इस बार सजावट कार्य करने की जिम्मेदारी पश्चिम बंगाल के चंदननगर के कारीगरों को दी गई है। चंदननगर की सजावट देश भर में प्रसिद्ध है। समूचे बंगाल में दुर्गा पूजा के पंडालों की सजावट से लेकर अयोध्या तक में सजावट का कार्य चंदननगर के कारीगरों द्वारा किया जाता रहा है।
सजावट कार्य के ठेकेदार राजा यादव ने बताया कि वे पूर्व में रामजन्मभूमि अयोध्या में भी सजावट का कार्य कर चुके हैं। सजावट के बार में राजा यादव ने बताया कि पांच मैन गेट, बीस ओवरहेड गेट, पचास एल गेट तथा इतने ही टी गेट लगाए जायेंगे। इस तरह की सजावट ब्रजभूमि में पहली बार देखने को मिलेगी। साज सज्जा के इस कार्य में चालीस कारीगरों की टीम काम करेगी। सजावट का यह कार्य 22 अगस्त से शुरू हो जाएगा। साज सज्जा का सभी सामान चंदननगर से ही लाया जाएगा। इस आयोजन पर करीब पच्चीस लाख रुपए के खर्च का अनुमान है।