
बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। कस्बा निवासी शिवम् शर्मा ने नोएडा में आयोजित एक प्रतिष्ठित बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में अपने भार वर्ग में दो गोल्ड मेडल हासिल कर कस्बे का नाम रोशन किया है। शिवम् की इस उपलब्धि पर कस्बावासियों ने हर्ष जताते हुए उसे शुभकामनाएं दीं हैं।
रविवार को नोएडा में एक बॉडीबिल्डिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें सहभागिता करते हुए कस्बा निवासी पुरुषोत्तम शर्मा के पुत्र शिवम शर्मा ने 70 किलो भार वर्ग में दो गोल्ड मेडल प्राप्त किए। इस बारे में जानकारी देते हुए शिवम के भाई कपिल शर्मा ने बताया कि शिवम को कंपनी द्वारा पुरस्कार के रूप में तीन महीने की स्पॉन्सरशिप भी मिली है। शिवम पूर्व में कई बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताओं में मैडल जीत चुका है और दो बार मिस्टर बरसाना भी रहा है।
शिवम की इस सफलता पर चेयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी, सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, हरिओम छौंकर, पूर्व सभासद कपिल, पत्रकार राघव शर्मा, डॉ. हरशरण सिंह, संजय ठाकुर, पत्रकार सुमित श्रोतिय, सतीश कुमार, पत्रकार हीरालाल एलआईसी तथा योगेंद्र सिंह छौंकर आदि ने हर्ष जताते हुए शिवम को शुभकामनाएं दीं हैं।