
वृन्दावन(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बसंत पंचमी के अवसर पर नगर के श्रीरामकृष्ण विवेकानन्द जूनियर हाईस्कूल में मां सरस्वती पूजन का कार्यक्रम विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाया गया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती का पूजन कर विद्या का वरदान मांगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल शरण शर्मा ने कहा कि बसंत पंचमी का त्यौहार हिन्दू धर्म के त्योहार में एक है इसे अलग अलग राज्यों में अलग अलग नाम से जाना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ज्ञान के देवी सरस्वती का पूजन किया जाता है। गुप्त नवरात्रि के पांचवा दिन बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है इन्हे सरस्वती पूजा के नाम से जाना जाता है यह त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का प्रतिक है। बसंत पंचमी का त्योहार माघ माह के शुक्लपक्ष पंचमी के दिन सरस्वती पूजन का त्योहार मनाया जाता है।
सचिव सव्यसाची घोष ने कहा कि इस दिन से होली का आरंभ हो जाता है सरस्वती पूजा विशेषकर सरस्वती देवी विधा और संगीत की देवी मानी जाती है। विशेषकर छात्र, शिक्षक, पठन -पाठन तथा गीत-संगीत से जुडे लोगों के लिए विशेष दिन होता है।
इससे पूर्व प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय के स्टाफ एवं बच्चों ने मां सरस्वती की विधि–विधान से पूजा आचार्य हरिदास शास्त्री ने कराई। इस अवसर पर सीमा शर्मा, राखी शर्मा, वंदना चौहान, कल्पना शर्मा, कन्हैया शर्मा, हर्षिता, अनन्या गौतम, सृष्टि राजपूत, मोनिका प्रताप, नीरूबाला, राधा मोहन सैनी आदि उपस्थित थे।