मथुरा(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। ब्रज का लाल राधाकुण्ड निवासी रेमन कृष्ण का लन्दन स्कूल ऑफ़ एकॉनोमिक्स एंड पोलिटिकल साइंस में मास्टर ऑफ़ पब्लिक पालिसी में पीजी की स्टडी के लिय चयन हुआ है और अपना अध्ययन पूरा करने के लिए रेमन कृष्ण यूके रवाना हो गए हैं।
रेमन कृष्ण वर्तमान में सीनियर मेनेजर नगर विकास निदेशालय लखनऊ उत्तरप्रदेश मे कार्यरत हैं। रेमन ने बीटेक, एमटेक (बिट्स पिलानी) पीजी डिप्लोमा इन अर्बन एनवायरनमेंटमैनेजमेण्ट एंड लॉ डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इण्डिया एंड नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली से किया।
रेमन कृष्ण राधाकुण्ड निवासी जानेमाने शिक्षाविद और पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष स्व. श्रीकांत मिश्र के पुत्र डॉ. बीबी मिश्रा के पुत्र हैं। रेमन के पिता प्रो. डॉ. बीबी मिश्रा राजस्थान युनिवर्सिटी जोधपुर प्राचार्य एंड मेडिकल सुपरिंडेंट रह चुके हैं। वर्तमान में एस के एस यूनिवर्सिटी के आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में डीन है।
रेमन कृष्ण के ब्रज को गौरवांवित करने पर पूर्व सांसद कुँवर मानवेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य लच्छन कौर, लाडली जी मन्दिर के पूर्व रिसीवर एडवोकेट संजय गोस्वामी, सुरेश चंद्र शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, नृत्यगोपाल गोस्वामी, पत्रकार विवेक मथुरिया, चौधरी भगवान सिंह आदि ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।