बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। नगर के श्री राधा बिहारी इंटर कॉलेज में कक्षा दस और बारह की बोर्ड परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि चैयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना का गायन किया। तत्पश्चात विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के अंकुश, तरुण गोस्वामी, माधव तथा नंद किशोर को कला वर्ग के जसराम, गोपी, तथा आकाश को व्यावसायिक शिक्षा वर्ग के दिगंबर, महेश तथा मयंक को सम्मानित किया गया। कक्षा 10 के अनुज कुमार अग्रवाल, सरमन व चंदन सिंह को सम्मानित किया गया। साथ ही इन परीक्षाओं में किसी भी विषय में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए चेयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी ने कहा किइस तरह से प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना आवश्यक है। इससे प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है और दूसरों को अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत शिक्षक रामसिंह छौंकर ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रसन्नता है। मैं भी इसी विद्यालय का छात्र रहा हूं। यह चिंता का विषय है कि वर्तमान में निजी विद्यालयों की अधिकता के दौर में सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या का निरंतर घट रही है। इसे सुधारने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम में सभासद भोला पहलवान, सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, सभासद प्रतिनिधि राकेश डीलर, सभासद राधा चरण, सभासद चतर लाल, सभासद विश्वेंद्र, सभासद देवी सिंह, सभासद विष्णु, सभासद राकेश, सभासद श्रीराम, ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य संध्या अग्रवाल, मनोज कुमार शर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, शैलेंद्र मिश्र, सुननेश मिश्र, यमुनेश गोयल, सुरेश सिंह यादव, पुरुषोत्तम शर्मा, रामजीत, विनोद भारद्वाज, चंद्रपाल, दिनेश यादव, कमलेश कुमार, शिव प्रसाद, वाल्मिकी पांडे, इंद्रजीत, सतेंद्र कुमार, शिव शंकर, सत्य प्रकाश, राकेश आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता नागेंद्र मिश्र ने तथा धन्यवाद प्रधानाचार्य कमल कुमार गौड़ ने किया।