बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। श्रीजी की प्रेरणा से श्री राधा रानी रसोई द्वारा शनिवार को अमृता हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन श्री राधा रानी रसोई पर सुबह साढे दस बजे किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान अमृता हॉस्पिटल के योग्य चिकित्सकों ने 115 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं दी।
शिविर के आयोजक और श्री राधा रानी रसोई के संचालक हरीश चन्द्र कोहली ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में विशेष रूप से पधारे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने भी अपनी जांच कराई।
स्वास्थ्य जांच करने वाले चिकित्सकों की टीम में न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. संजय पाण्डे, इंटरनल मेडिसीन डॉ. मोहित शर्मा, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक चतुर्वेदी, हड्डी विशेषज्ञ डॉ. मिर्नल शर्मा और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. अर्पणा महाजन महाजन शामिल थे।
इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद लोगों में गोपाल बाबा, संतदास बाबा, दिलीप भट्ट, रोहित नारायण भट्ट आदि रहे। श्री कोहली ने आगे बताया कि ब्रजवासियों की सेवा आगे भी जारी रहेगी।