बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। बरसाना नगर पंचायत के अंतर्गत आजनौख क्षेत्र में एक घर में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में आग लग जाने से घर आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुभाष आजनौख निवासी पवन कुमार के घर में उनकी पत्नी पूनम खाना बना रही थी। अचानक गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते घर का तमाम समान आग की चपेट में आ गया। ग्रामीणों और गृहस्वामी ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। आग से घरवालों के कपड़े, बिस्तर, ड्रेसिंग टेबल, दो मोबाइल फोन, जमीन के कागजात, करीब पंद्रह हजार की नकदी जलकर खाक हो गई।