पहली दस विजेता बालिकाओं को किया नगद धनराशि देकर पुरस्कृत
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। हरियाली तीज के अवसर पर पदम फौजी ग्राउंड में बालिकाओं की दो किमी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता पहली दस बालिकाओं को नगद धनराशि देकर पुरष्कृत किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि के द्वारा किया गया।
बुधवार को हर वर्ष की भांति इस बार भी करहला रोड स्थित पदम फौजी ग्राउंड पर बालिकाओं की दो किमी की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में फरह, छाता, कोसी और आसपास की करीब सैकड़ों बालिकाओं ने भाग लिया। रिमझिम बरसात के बीच सुबह 7 बजे प्रतियोगिता तिरंगा लहराकर शुरु हुई। जिसमें प्रथम स्थान झंड़ीपुर फरह की काजल को मिला जिन्हें 5000 रुपए की नगद धनराशि और चुनरी पहनाकर पुरष्कृत किया, दूसरे स्थान पर बरसाना की तनु को 4500 रुपए नगद और तीसरे पर आजनोख की गौरी को 4000 रुपए नगद धनराशि दी गयी और सातों बालिकाओं को भी नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम सिंह फौजी ने बताया कि विगत तेरह वर्षों से हरियाली तीज के अवसर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है और इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि हमारे क्षेत्र में लड़कियां खेलकूद में बहुत पीछे है। इनको भी खेल कूद में भागीदारी करनी चाहिए। इस मौके पर साभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल, महेश गौड़, कृष्ण गोपाल गौड़, योगेश ठाकुर, पदम ठाकुर, सभासद श्रीराम, सभासद कमल ठाकुर, राकेश डीलर, गोविंद मुनीम, अमित बाबू, सीताराम सैनी, प्रकाश यादव, मिल्खा ठाकुर, आकाश यादव, बिजेंद्र परमार, सागर चंदन फौजी, बुद्धा ठाकुर, अनिल अरोरा और सुन्नी आदि उपस्थित थे।