पत्रकार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह संपन्न
कोसीकलां (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। पत्रकार एसोसिएशन द्वारा बुधवार को अग्रवाल धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें लोगों ने बढ-चढकर हिस्सा लेकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देते हुए राधा-कृष्ण के स्वरूपों के साथ जमकर फूलों की होली खेली।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडे, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, उपजा के तहसील अध्यक्ष पूरन सिंह एडवोकेट, ओबीसी मोर्चा के बृज क्षेत्र उपाध्यक्ष डा. अमरसिंह पौनिया, विश्व हिंदू परिषद के नगराध्यक्ष शिवकांत चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार सुभाष गोयल, पवन शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
जादूगर डा. सीपी यादव ने जादू के हैरतभरे कारनामें दिखाकर जमकर तालियां बटोरी, तो वहीं मथुरा-वृंदावन से आए राधा-कृष्ण के स्वरूप कलाकारों ने एक के बाद एक ब्रज की होली की सुदंर प्रस्तुति देकर सबको फूलों से होली खेलने पर मजबूर कर दिया।
इस मौके पर डा. अमरसिंह पौनिया ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रंगों का यह त्योहार हमें अनेकता में एकता का संदेश देता है। होली में दुश्मन भी गिले-शिकवे भूलकर गले मिलते हैं। इससे आपसी एकता एवं भाईचारा बढता है। पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाईयों की विजय का त्योहार है। हमें इसकी अच्छाईयों से सीख लेनी चाहिए।
इस मौके पर अतिथिगणों ने जादूगर डा. सीपी यादव, पत्रकार पवन शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया। पत्रकार सोनू गोयल ने कार्यक्रम में पधारे सभी लोगों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल, थानाध्यक्ष अजीत सिंह, व्यापारी नेता अंकित मालविया, पूर्व सभासद सत्यवीर सांगवान, व्यापारी नेता ललित एडवोकेट, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय गर्ग बठैनिया, लवली सभासद, किन्नर समाज की अध्यक्ष मायादेवी, पं. दुलीचंद शर्मा, पालिका के लेखाधिकारी योगेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, लोकेंद्र पाराशर, कल्पेश जैन, हरिओम गुप्ता, पत्रकार देव शर्मा, नवीन गोयल, बॉबी अग्रवाल, पिंटू शर्मा, चिंटू भार्गव, सुनील अनंत, विष्णु शर्मा, पं. भारत शर्मा, मनीष गर्ग, मनीष अग्रवाल, हसीन रौनक, दिनेश प्रधान ब्रजवारी, लक्ष्मण पांडेय, ओम पांडेय, मोहनश्याम शर्मा, लक्ष्मीनारायण शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल सक्सैना ने किया।