
गोपाल जी का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया
गोपाल जी ने अपने भक्तों के ऊपर उड़ेला कृपा का सागर
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठाकुर गोपाल जी का वार्षिक उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
रविवार को मेन बाजार भूमिया गली में स्थित गोपाल कुटीर पर फूलों में सजे डोला में विराजमान होकर ठाकुर गोपाल जी ने अपने भक्तों के ऊपर कृपा का सागर उड़ेला। इस अवसर पर गोपाल जी को छप्पन भोग अर्पित किया गया। इस अवसर पर संध्या काल में। ब्रजवासियों के चहेते संत पंडित बाबा महाराज ने गोपाल जी की आरती उतारकर भजन संध्या महोत्सव का शुभारंभ किया।
इस दौरान पंडित बाबा ने कहा कि हरि नाम कीर्तन से मनुष्य अपना उद्धार कर सकता है। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं भगवान के नाम लेने ही मात्र से व्यक्ति के संताप भी दूर होते है। चतुर्भुज कीर्तन मंडल एवं श्याम श्याम कीर्तन मंडल के संयुक्त तत्वावधान में भजन गायक कलाकारों के द्वारा धार्मिक भजनों की मधुर धुनों श्रद्धालु थिरकते हुए नजर आ रह थे। कार्यक्रम में पधारे सभी महानुभावों का बाल समाजसेवी देवांश गौड़, कार्तिक गौड़ (किट्टू भैया) ने दुपट्टा पहनाकर एवं चंदन लगाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर शिवकुमार गौड़, वेद प्रकाश गौड़, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, विश्व ब्राहमण फेडरेशन के नगर अध्यक्ष कृष्ण दयाल गौड़ (कोका पंडित), कैलाश चंद्र गौड़, लाल बहादुर शास्त्री, चंद्र खंडेलवाल, समाजसेवी संजू सेठ, महेश गौड़, मुकेश पंडित, श्यामा श्याम कीर्तन मंडल के स्वामी शेखर ठाकुर, चतुर्भुज कीर्तन मंडल के स्वामी ठाकुर कन्हैयालाल, महेंद्र यादव, चिराग गौड़, नितांस गौड़, योगेश ठाकुर, मोहित ठाकुर देवों ठाकुर, पप्पू काका, लीला ठाकुर आदि लोग उपस्थित रहे ।