
शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
बरसाना(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में कस्बे में महाराजा अगसेन की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लगभग 20 झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा देखते ही बन रही थी। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। महाराजा अग्रसेन के जयघोष की भी शोभायात्रा में खूब धूम रही।
शोभायात्रा से पहले सुबह बुद्धसेन दीपचंद सरस्वती शिशु मंदिर में अग्रसेन महाराज के चित्रपट पर पूजन किया गया। इसके बाद शाम को बैंड द्वारा मनमोहक गीतों से समां बांधा गया। इसके पीछे महाराजा अग्रसेन के 18 पुत्रों के स्वरूप 18 गोत्र के रूप में बच्चे घोड़ों पर सवार होकर निकले । झांकी में महाराजा अग्रसेन के दिव्य स्वरूप को भी दिखाया गया। इसके अलावा राधा-कृष्ण, राम परिवार, लक्ष्मी की झांकी भी आकर्षक रही। हर कोई इस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद करने को आतुर दिखा।
शोभायात्रा बुद्धसेन से चलकर नए बस स्टेंड होते हुए बांस मोहल्ला पहुंची जहां सभासद प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।शोभायात्रा मुख्य बाजार, बाग मौहल्ला होते हुए बुद्धसेन पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन हुआ । शोभायात्रा का कस्बे में जगह जगह स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में कोसी कलां नगर पालिका चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, नगर पंचायत बरसाना चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, डॉक्टर शीतल अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुकेश गोयल, शंकर सेठ, नितिन अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, केशव अग्रवाल, मनोज गुप्ता, कमल गोइंका, शंभू, जगदीश गोईंका, संजू सेठ, सत्तो सेठ, शौर्य, मोंटी, गिरधारी गोइंका, रोकी, तारा, भोला सेठ, पटवारी सेठ, महेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, सोनू गोइंका, मन्नू सेठ , हरीश , गिरीश आदि मौजूद रहे थे ।