वृंदावन(ब्रज ब्रेकिंग न्यूज)। वृंदावन की अग्रणी सामाजिक संस्था प्रयास ने एक बार फिर मानव कल्याण हेतु दो अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन स्वामी नीलमणि महाराज द्वारा किया गया। रामकृष्ण मिशन के स्वामी ने कहा कि प्रयास संस्था सेवा कार्य हमेशा से अत्यंत प्रशंसनीय रहा है। शिविर प्रयास संस्था सदस्य जॉनी भाटिया की माताजी शकुन्तला भाटिया जी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। हॉस्पिटल की टीम द्वारा रक्तदाताओं का वजन, बीपी लिया गया फ़िर रक्त जाँच कर तंदुरुस्त व्यक्तियों को रक्तदान के लिए अनुमति दी गई।
अध्यक्ष अभय वशिष्ठ ने बताया कि गत कई दिनों से संस्था के सदस्यों ने वृंदावन में व्यक्तिगत और सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक किया उसका परिणाम था कि बहुत सारे राजिष्ट्रेशन हुए। प्रयास संस्था के रक्तदान प्रकल्प के प्रमुख डॉ सचिन ने बताया कि 54 यूनिट रक्तदान हुआ। महिलाओं का उत्साह रक्तदान शिविर में देखते ही बनता था, पूर्ण जोश के साथ आई सबसे अच्छी बात इस शिविर की थी कि इसमें प्रथम बार रक्तदान करने वालों की संख्या अच्छी थी। सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार प्रदान किये गए। संस्था सचिव विवेक आचार्य ने बताया कि संस्था गत 14 वर्षों से समाज की रक्तदान के माध्यम से सेवा कर रही है, समय समय पर शिविर लगाये जाते हैं और जब कहीं से माँग आती है तो तुरंत उसकी पूर्ती सीधे डोनर द्वारा की जाती है।
रक्तदान शिविर में रविंद्र शर्मा, नवीन शर्मा, राजीव भारद्वाज, कुणाल शर्मा, अमित अग्रवाल, अमित गोस्वामी, शैलेष मिश्रा, अंशु राठी, महेश खंडेलवाल, चारु अग्रवाल, तरुण शर्मा, आशीष, कपिल अग्रवाल, विनय शर्मा, बंटी, चंद्रप्रकाश, एकता कश्यप, कमल गुप्ता, मुकेश ठाकुर,बृज राज चेतन शर्मा, अवधेश, राजेंद्र कुमार, वैभव गर्ग, डॉ नंदलाल मुखर्जी, सचिन बंसल, योगेश ओझा, राम नारायण तिवारी, मनोज कुमार, संजय गोस्वामी, सौरभ गौतम, प्रवीण वशिष्ठ, मोनिका गोस्वामी, मनोज भाटिया, जॉनी भाटिया उपस्थित रहे।