बरसाना (ब्रज ब्रेकिंग न्यूज़)। प्रदेश की सरकार अवैध कालोनियों को लेकर कड़ी कार्यवाही में जुटी है। बरसाना में करहला रोड पर कालोनियों पर बुधवार को विप्रा का बुलडोज़र चलना था। लेकिन लोगों के भारी विरोध के बाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व बुलडोज़र को बिना कार्यवाही के वापस होना पड़ा।
करहला रोड पर बनी कालोनियों में छोटे छोटे प्लाट खरीद कर निम्न व मध्यम वर्ग के लोग अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं। लोगों ने अपनी मेहनत की गाड़ी कमाई से एक एक पैसा जोड़ प्लाट व मकान बनाये हुए हैं। जैसे ही लोगों को जानकारी हुई कि प्राधिकरण का बुलडोज़र इन कॉलोनियों पर चलेगा तो लोग सुबह से ही करहला रोड़ पर इकट्ठे होने शुरू हो गए। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंच गए। जैसे ही पुलिस बल के साथ एमवीडीए के अधिकारी और नायब तहसीलदार गोवर्धन बुलडोज़र लेके पहुंचे तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया ।
नायब तहसीलदार गोवर्धन अवनीश कुमार ने लोगों से बातचीत की। लोगों ने बताया कि यही सरकार कृषक भूमि का आबादी कर रही है और रजिस्ट्री में भी 2 प्रतिशत भी अधिक ले रही है और रजिस्ट्री में भी डेढ़ गुना स्टाम्प ले रही है तो फिर हमारी रजिस्ट्री अवैध कैसे हो गयी । वहीं लोगों की समस्या को सुनते हुए तहसीलदार ने उनको शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के भवन में बातचीत के लिए बुलाया है और इनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ।